फेसिंग खिलाड़ी यशकीरत भारतीय टीम में शामिल

चंडीगढ़। फेसिंग खिलाड़ी यशकीरत कौर का चयन भारतीय टीम में हुआ है। यशकीरत अब एशियन चैम्पियनशिप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स और एशियाई खेलों में भाग लेगी। एशियन चैम्पियनशिप 17 जून से शुरू होगी। फेसिंग कोच चरणजीत कौर ने कहा कि यशकीरत उनकी पहली ट्रेनी हैं जिसका चयन एशियन गेम्स के लिए हुआ है। उन्होंने शहर की इस खिलाड़ी के चयन पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इससे अन्या युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। कोच ने कहा कि यशकीरत ने चारों अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए दिल्ली में 5 जून तथा अमृतसर में 8 जून को ट्रायल दिया था। जिसके बाद उसे भारतीय टीम में जगह मिली थी। चयन इंडिया टीम में किया गया है। एशियन चैम्पियनशिप चीन में 17 से 22 जून तक खेली जाएगी। वहीं वर्ल्ड चैम्पियनशिप इटली में 22 जुलाई से शुरु होगी। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स चीन में 28 जुलाई से और एशियन गेम्स चीन में 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक होगी।यशकीरत ने इस प्रतियोगिता से पहले भी कई अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। उसने साल 2018 में जूनियर कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था।