आईओबी ने मेरा खाता मेरा नाम की नई योजना शुरू की

मुंबई। चेन्नई स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने एक ऐसी योजना शुरू की है जो ग्राहकों को बचत खाता संख्या के रूप में कोई भी नाम चुनने की सुविधा देती है। आईओबी ने कहा कि यह बैंकिंग इंडस्ट्री में अपने तरह की पहली योजना है। बैंक ने ‘मेरा खाता मेरा नाम’ एक नई योजना शुरू की है। यह योजना ग्राहकों को अपने सभी बैंकिंग लेनदेन के लिए अपनी खाता संख्या के रूप में कोई भी नाम चुनने की अनुमति देती है। बैंक के सीईओ ने इस योजना को चेन्नई में अपने केंद्रीय कार्यालय से वर्चुअल तौर पर लांच किया। यह योजना पूरे भारत में आईओबी के सभी 49 क्षेत्रीय कार्यालयों में उपलब्ध होगी। स्कीम के अनुसार खाते का नाम सात अक्षरों, या सात संख्याओं, या सात अल्फ़ान्यूमेरिक का कॉम्बिनेशन हो सकता है। ग्राहकों को अपने 15 अंकों का अकाउंट नंबर याद रखने की आवश्यकता नहीं होगी। शुरू में,यह योजना आईओबी एसबी एचएनआई और आईओबी एसबी सैलरी अकाउंट ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है। इंडियन ओवरसीज बैंक ने विभिन्न ग्रुप के लोगों की जरूरतों के हिसाब से बेहतर तरीके से अपनी सभी बचत खाता योजनाओं में बदलाव किए हैं। इसमें वे लोग शामिल हैं जो वेतन प्राप्त करते हैं, बहुत अधिक संपत्ति वाले, छात्र, पेंशनर और सीनियर सिटिजन।