डाटा लीक को लेकर गंभीर नहीं है सरकार : कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने साइबर अपराध और डाटा लीक की लगातार बढ़ रही घटनाओं को लेकर मोदी सरकार को गैरजिम्मेदार करार देते हुए मंगलवार को कहा कि उसे लोगों की निजता की फिक्र नहीं है इसलिए अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार कोविन डाटा लीक पर चाहे जितनी भी लीपापोती करे लेकिन यह साफ है कि इस सरकार में जनता का निजी डाटा सुरक्षित नहीं है।मोदी सरकार साइबर अपराध और डाटा लीक के प्रति लापरवाह है और यही वजह है कि इस सरकार के कार्यकाल में साइबर अपराध की घटनाएं पहले से कई गुना बढ़ी है।