पारदर्शिता और सुशासन का प्रमाण है रोजगार मेला : मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि रोजगार मेला पारदर्शिता और सुशासन का प्रमाण है तथा ये नौकरी भर्ती मेले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की नयी पहचान बन गये हैँ।श्री मोदी ने आज यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरकारी सेवाओं में नवनियुक्त भर्ती के लिए 70 हजार से अधिक नियुक्तिपत्रों का वितरण किया और रोजगार मेले के तहत भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी।इस मौके पर नवनियुक्तों को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा , “ये नौकरी भर्ती मेले भाजपा नीत राजग सरकार की नयी पहचान बन गये हैँ। मुझे खुशी है कि बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें भी लगातार ऐसे रोजगार मेले आयोजित कर रही हैं।” देश की विकास यात्रा को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत आज एक दशक पहले की तुलना में अधिक स्थिर, अधिक सुरक्षित और मजबूत है। राजनीतिक भ्रष्टाचार और जनता के पैसे का दुरूपयोग पुरानी सरकारों की पहचान थी, लेकिन आज सरकार अपने निर्णायक फैसलों और प्रगतिशील सामाजिक सुधारों से पहचानी जा रही है।उन्होंने कहा “आज पूरी दुनिया हमारी विकास यात्रा में यह कहते हुए शामिल होने के लिए तैयार है कि वैश्विक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद, भारत मजबूती से खड़ा है और अपनी अर्थव्यवस्था को नयी ऊंचाइयों पर ले जा रहा है।” उन्होंने कहा कि आज देश में अभूतपूर्व आर्थिक विकास हुआ है और विदेशी मुद्रा भंडार भी सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।पिछली सरकार पर सरकारी नौकरियों में ‘भाई-भतीजावाद’ का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ‘देश में चल रहा यह रोजगार अभियान पारदर्शिता और सुशासन का प्रमाण है। उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि कैसे हमारे देश में परिवार आधारित राजनीतिक दलों ने भाई-भतीजावाद को बढ़ावा दिया है। यहां तक कि जब सरकारी नौकरियों की बात आती है, तो वे भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का इस्तेमाल करते हैं।”प्रधानमंत्री ने कहा , “एक तरफ वंशवादी पार्टियां हैं जो भ्रष्टाचार में संलिप्त है और देश के युवाओं को लूट रही हैं। उनका तरीका है ‘रेट कार्ड’ जबकि हम युवाओं के भविष्य को ‘सुरक्षित’ करने का काम कर रहे हैं। रेट कार्ड आपके सपनों को चकनाचूर कर देता है जबकि हम आपके संकल्पों को साकार करने में लगे हैं। आपकी और आपके परिवार की सभी इच्छाओं और आकांक्षाओं को सुरक्षित रखने में लगे हैं।गौरतलब है कि आज सरकार की ओर से देश भर में 43 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा यह छठा रोजगार मेला है।