सिद्धार्थनगर।इटवा ब्लॉक सभागार में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख सूर्यमती पाण्डेय की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। बैठक में विधायक, बीडीसी, प्रधान, जिपं समेत कई पदेन सदस्यों ने हिस्सा लिया। इसमें वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए क्षेत्र पंचायत के 18.90 करोड़ रुपये के बजट का अनुमोदन किया गया।ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि विकास के मसलों पर उनका पूरा प्रयास है कि कहीं भी कोई कमी न रहने पाए। उन्होंने क्षेत्र पंचायत की ओर से कराए जाने वाले कार्यों में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो भी प्रस्ताव बीडीसी देंगे उन्हें हरहाल में पूरा कराया जाएगा। विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत का विकास सभी लोग साथ मिलकर करें। गांव में कहीं विवाद की स्थिति न उत्पन्न होने दें क्योंकि विवाद विकास कार्यों में बाधा डालता है। ऐसी जगहों पर विकास को गति दें जहां अभी तक विकास नहीं हो सका है। प्रधान व बीडीसी प्रस्ताव के माध्यम से विकास कार्य कराएं। जो कार्य ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत से संभव न हो हमें बताएं, ऐसे कार्यों को विधायक निधि से कराने का प्रयास करेंगे। बीडीओ राजकुमार ने पूर्व में क्षेत्र पंचायत के तहत कराए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत करते हुए ब्लॉक की योजनाओं को विस्तार से बताया। एडीओ आईएसबी सुनील कुमार ने स्वयं सहायता समूह के गठन के बारे में जानकारी दी। सचिव मुख्तार अली ने प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण आदि के बारे में सदन को बताया। इस दौरान ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने क्षेत्र के विकास में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर बीडीओ ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में बीईओ महेन्द्र प्रसाद, सीएचसी अधीक्षक डॉ.संदीप द्विवेदी, जेई एके मिश्र, विजय लक्ष्मी पाण्डेय, जिपं सदस्य इजहार अहमद, रामपाल, बबलू खान, रामपाल चौधरी, दिनेश मिश्र, बबलू पाठक, अब्दुल लतीफ, पारसनाथ यादव आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post