सिद्धार्थनगर।भनवापुरक्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया में अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र मणि ओझा ने गुरुवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा व एक कदम सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत जिंक ओआरएस कार्नर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गांव में कोई बीमार मिले तो उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने की सलाह दें। ओआरएस का पाउच शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे वाले प्रत्येक घर पर जरूर दें। इसके अलावा 14 गोली जिंक का वितरण भी करें। उसकी लाइन लिस्टिंग करके ई-कवच पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इस दौरान अर्चना चौधरी, दिलीप मिश्र, अमित सिंह, मेराज अहमद, राजीव तिवारी, प्रेम कुमार तिवारी, मुन्नूलाल, ध्रुव चंद आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post