समस्याओं को लेकर भाकियू ने आंदोलन की बनाई रणनीति

फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन की कार्यकारिणी बैठक में समस्याओं पर चर्चा करते हुए आंदोलन पर रणनीति बनाई गई। बैठक का आयोजन नहर कालोनी के प्रांगण में किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने की। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष शाहिद शेख को सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष द्वारा नाजायज तरीके से उत्पीड़न किए जाने पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि यदि उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो भाकियू खागा सीओ कार्यालय का घेराव करेगी। हस्वा ब्लाक के अचिंतपुर पिटाई, सखियांव, औया, सरांय मोहन सलेमपुर आदि गांवों में व्याप्त पशुओं के आतंक पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सैकड़ो बीघा फसल बर्बाद हो रही है यदि उचित व्यवस्था न की गई तो संगठन ब्लाक परिसर में अनिश्चितकालीन धरना देगा। ग्राम सभा कल्यानपुर कचरौली ग्राम पलवा मजरे सरसौली में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा है। यदि शासन ने कानूनी कार्रवाई न की तो तहसील खागा में 13 जून को पंचायत की जायेगी। कल्यानपुर नेशनल हाईवे में रोड क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनवाने को लेकर 26 जून को कंसपुर गुगौली रेलवे स्टेशन पर पंचायत करने का निर्णय लिया। साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष ने हरिद्वार में 16, 17, 18 जून को होने वाले चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं का आहवान किया। उन्होने बताया कि 15 जून को दून एक्सप्रेस से हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में राम सहाय पटेल, अशोक उत्तम, विनोद सिंह, नवल सिंह, नागेंद्र सिंह यादव, अनिल पटेल, मुन्ना शेख, सुरेंद्र पटेल, छोटेलाल सोनकर, कप्तान सिंह यादव, जितेंद्र त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, मोईद अहमद, रामू पटेल, राकेश शुक्ला, राहुल, रोहित पटेल, ज्ञानेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।