अश्विन जैसे खिलाड़ियों के लिए पिच नहीं देखते : गावस्कर

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को शामिल न करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना की है। गावस्कर भारतीय टीम की अंतिम ग्यारह को लेकर भी काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि आप उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए पिच को नहीं देखते हैं। इसके अलावा गावस्कर ने यह भी बताया कि वह अश्विन को किस गेंदबाज की जगह शामिल करते।गावस्कर ने कहा भारतीय टीम ने अश्विन को नहीं शामिल कर बड़ी गलती की है। वह नंबर 1 रैंक के गेंदबाज हैं। आप उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए पिच को नहीं देखते। आप टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेल रहे हैं और अपने नंबर एक गेंदबाज को नहीं शामिल करते हैं। भारतीय टीम का ये फैसला मेरी समझ से परे है। मैं उन्हें लय से बाहर चल रहे तेज उमेश यादव की जगह पर रखता।साथ ही कहा कि अश्विन का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारुप में 229 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है।