नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय सभागार चेतगंज में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

वाराणसी। नागरिक सुरक्षा द्वारा अग्निशमन जन जागरूकता माह के अंतर्गत बुधवार को नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय सभागार चेतगंज में प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 22 मई से 5 जून तक के संपन्न कार्यक्रमों पर चर्चा हुई तथा आगामी 15 दिवसीय जन जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में वरिष्ठ सदस्यों के नेतृत्व में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स स्वयंसेवकों से अपेक्षा की गई कि अपने मोहल्ले ,क्षेत्र, व्यवसायिक मार्केट, शासकीय एवं सार्वजनिक स्थल पर जाकर लोगों को अग्निशमन उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करें। जिसकी शुरुआत अपने घर से करें। कार्यक्रम में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त सदस्यों से क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रमों में प्रतिभाग की अपेक्षा की गई। कार्यशाला में उपस्थित अग्निशमन अधिकारियों द्वारा आग से बचाव के तरीकों के बारे में बताया गया, विद्युत शार्ट सर्किट रोकने के उपाय, अग्निशमन यंत्रों के संचालन की विधियां बताई गई, कार्यक्रम के अंत में नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षित स्वयंसेवक जिन्होंने बनारस रेल इंजन कारखाना में स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया था उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल होदा, विवेक कुमार, डिप्टी चीफ वार्डन अविनाश अग्रवाल, डिविजनल वार्डन मंगला प्रसाद गुप्ता, संजय कुमार राय, राजेश यादव, शिवकुमार, अयन बोस, देवोश्री दत्ता, गुरुप्रसाद, आर के बक्शी, अग्निशमन विभाग के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।