बांदा। स्थानीय भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी श्रीनाथ बिहार में 21 मई से चल रहे समर कैंप में लगातार सुबह छह बजे से सात बजे तक रोगानुसार विशेष योग शिविर एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल का अभ्यास पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं इंडियन योग एसोसिएशन स्टेट चैप्टर कमेटी के सहयोग से कराया जा रहा है।इसी क्रम में इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर कमेटी के अध्यक्ष महोदय के निर्देश पर बुधवार को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग दिवस के प्रोटोकाल का अभ्यास आनलाइन और आफलाइन दोनों तरह से करवाया गया। उत्तर प्रदेश मध्य जोन के प्रभारी सजल कुमार रेन्डर के नेतृत्व में अंकित कुशवाहा चित्रकूट धाम मंडल कोआर्डिनेटर की उपस्थिति में पुरुषोत्तम सिंह योग प्रशिक्षक द्वारा करवाया गया। इसमें शिथलीकरण के तहत ग्रीवा चालन, कटि चालन, घुटना संचलन, आसनों में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, उत्तान मंडूकासन, वज्रासन, शशकासन, मर्कटासन, भुजंगासन, शवासन, उष्ट्रासन, पवन मुक्तासन, सेतु बंधासन, प्राणायाम में कपालभांति, अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी का अभ्यास करवाने के साथ-साथ ध्यान का अभ्यास करवाया गया। संकल्प पाठ के साथ बुधवार के अभ्यास का समापन किया गया। आनलाइन योग दिवस के प्रोटोकाल का अभ्यास उत्तर प्रदेश मध्य के लगभग चैदह जिलों में 28 साधकों द्वारा देखा और किया गया। बुधवार के विशेष कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्मल पूर्व शिक्षक सेंट मैरी स्कूल, विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र सिंह शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक उपस्थित रहे। कमल कोच कबड्डी, पीताम्बर सिंह, वेदप्रकाश के साथ लगभग 22 शिक्षकों ने और लगभग 60 बालक बालिकाओं द्वारा आफलाइन अभ्यास किया गया। अभ्यास सत्र के समापन के पश्चात भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी के निदेशक अंकित कुशवाहा द्वारा निर्मल, जितेन्द्र, कमल और योग प्रशिक्षक पुरुषोत्तम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उसके पश्चात इन्डियन योग एशोसियेशन उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर कमेटी की तरफ से उत्तर प्रदेश मध्य जोन प्रभारी सजल कुमार रेन्डर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post