प्रयागराज।शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम सुध्ढ़ीकरण करने में निजी क्षेत्र के सम्बद्ध सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय एवं क्षमता वर्धन बैठक बुधवार को हुई। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधन व पीएसआई इंडिया के सहयोग से यह बैठक तेज बहादुर सप्रू (बेली ) चिकित्सालय के धन्वन्तरी सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ आशु पांडे अध्यक्षता में हुई।डॉ॰ आशु पांडे ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में वह सभी निजी चिकित्सालय हैं जो परिवार नियोजन व परिवार कल्याण से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की रिपोर्ट पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को भेज रहे है। सभी निजी अस्पताल इसकी रिपोर्टिंग एच.एम.आई.एस पोर्टल पर अवश्य करें। इससे परिवार नियोजन सेवाएँ ,प्रसव एवं टीकाकरण सूचना स्वास्थ्य विभाग को समय से प्राप्त हो सकेगी।सीएमओ ने कहा कि जनपद के 51 निजी चिकित्सालय के संचालक जो कि एच.एम.आई.एस पोर्टल पर पंजीकृत हैं। सभी चिकित्सक व स्टाफ समझ लें कि परिवार नियोजन व परिवार कल्याण से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं का डाटा विभाग सिर्फ इसलिए मांगा जा रहा है ताकि जो लोग निजी चिकित्सालयों में संबन्धित परिवार नियोजन से जुड़े स्वास्थ्य लाभ लिए हैं उसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पास दर्ज रहे। इससे परिवार नियोजन के विषय में पूर्ण जानकारी एकत्रित कर विभाग समुचित रिपोर्ट तैयार कर सकेगी। पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी 51 चिकित्सालयों से प्राप्त हो रही है। इसे और बेहतर करने कि आवश्यकता है। यदि जनपद के सभी निजी चिकित्सालय ससमय पूरी व सही रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे तभी जनपद परिवार नियोजन की रैंकिंग में इजाफा करेगा।उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद के सभी प्रसव ,परिवार नियोजन एवं टीकाकरण की सेवाएँ देने वाले चिकित्सालयों को भी इस पोर्टल पर जोड़ा जायेगा |डॉ रावेन्द्र ने कहा कि “अस्पताल प्रसव सम्बन्धी व नवजात टीकाकरण परिवार नियोजन की सुविधाओं में आने वाले मरीजों का डेटा जरुर भरे | उन्होंने कहा कि साथ ही 42 दिन में होने वाली मैटरनल डेथ को भी जरुर अंकित करे | यह रिपोर्ट भारत सरकार के पोर्टल हेल्थ मैनेजमेंट एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर अंकित की जाती है। जिससे जनपद सहित अन्य जनपदों की रैंकिंग निर्धारित होती है। इसलिए समय पर सही डाटा विभाग को भेजें। समस्त निजी चिकित्सालय पूर्ण सहयोग करें। यदि डाटा फीडिंग में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो डाटा मैनेजर सहित प्रत्येक कार्यक्रम के नोडल अधिकारी से वह संपर्क कर सकते हैं।इस दौरान नीरज कुमार जायसवाल जिला एचएमआईएस पोर्टल ऑपरेटर ने इसके बारे में विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार का महत्वपूर्ण पोर्टल है जिसमें पारदर्शिता के साथ सही जानकारी भी है। उन्होंने कहा कि फार्मेट में कुछ बदलाव किये गए हैं जिससे जानकारी को और बेहतर करने का प्रयास किया गया ताकि रिपोर्टिंग में कोई गलती न हों |बैठक में डीपीएम विनोद सिंह, सभी प्राइवेट नर्सिंग होम, अस्पताल के संचालक, चिकित्सक व स्टाफ सहित पीएसआई इंडिया से कृति पाठक व अशरफ हुसैन अंसारी व सहयोगी संस्थाओं में मुकेश श्रीवास्तव,सीफार के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post