प्रयागराज। चौक, बजाजा पट्टी ,शाहगंज ,जवाहर स्क्वायर खोवा मंडी ,जीरो रोड ,पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन मोहम्मद अली पार्क सब स्टेशन द्वारा बिना उपभोक्ता की जानकारी देते हुए बिजली की दिन में कई बार कई कई घंटे कटौती से व्यापारी परेशान है उक्त संबंध में क्षेत्र के व्यापारियों की एक बैठक बजाजा पट्टी पर राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेश केसरवानी की अध्यक्षता में संपन्न हुई श्री केसरवानी ने उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के मुख्य अभियंता एवं अधिशासी अभियंता से फोन पर वार्ता करके कहां की बिजली की कटौती बराबर होने से व्यापारियों का व्यापार बिल्कुल चौपट हो रहा है और व्यापारियों को इसकी मार झेलनी पड़ रही है और इस समय निरंजन डॉट का पुल बंद होने से और जिले से आए हुए व्यापारियों कि वाहन को क्रेन लगा कर उठा ले जाने से और उसके बाद व्यापारियों से 300 ₹500 वसूली करने से व्यापारी वैसे ही परेशान हैं उसके बाद बिजली की कटौती से भी व्यापारी बिल्कुल परेशान हो व्यापारी अब सड़क पर उतर कर इसका विरोध प्रकट करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी क्योंकि व्यापारियों ने उक्त संबंध में बराबर ज्ञापन के माध्यम से अधिकारियों को अवगत करा चुका है लेकिन अधिकारियों ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया व्यापारियों का उत्पीड़न एवं शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा बैठक का संचालन महानगर अध्यक्ष सैफ अहमद ने किया उन्होंने कहा कि संपूर्ण चौक का व्यापारी बिजली की कटौती वाहन उठाने एवं निरंजन डॉट का पुल बंद होने से व्यापारी बिल्कुल परेशान हो चुका है लेकिन प्रशासन की आंखें नहीं खुल रही है बैठक में प्रमुख रूप से मोहन जी टंडन टंडन भैया मोहम्मद आसिफ मोहम्मद इरफान नितिन अग्रहरी नितिन टंडन दीपक केसरवानी संजय कपूर गप्पू भैया फिरोज अहमद रिजवान अहमद लालबाबू बर्नवाल आनंद गुप्ता अभिषेक गुप्ता अतुल केसरवानी धरमेद जैसवाल शंकरलाल केसरवानी के अलावा तमाम व्यापारियों ने इसका विरोध प्रकट किया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post