लखनऊ। सिटी मान्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की छात्रा इशिता चैधरी को उच्चशिक्षा हेतु इंग्लैण्ड, जर्मनी एवं अमेरिका के पाँच विश्वविद्यालयों द्वारा चयनित किया गया है, जो कि लखनऊ के लिए गौरव की बात है। इशिता को इंग्लैण्ड की क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी, किंग्स कालेज, लंदन एवं यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रिस्टल द्वारा उच्चशिक्षा का आमन्त्रण मिला है। इसके अलावा, जर्मनी के बर्लिन स्कूल आॅफ इनोवेशन एण्ड बिजनेस एवं अमेरिका की यूनिवर्सिटी आॅफ सैन फ्रांसिस्को ने भी इस मेधावी छात्रा को अपने यहाँ पढ़ाई का आॅफर दिया है। इशिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों व शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्काॅलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों जैसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, कैलीफोर्निया इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी (कैलटेक), मैसाचुसेट्स इन्स्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी (एम.आई.टी.), स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कार्नेल यूनिवर्सिटी, मेलबर्न यूनिवर्सिटी एवं नेशनल यूनिवर्सिटी आफ सिंगापुर आदि में स्काॅलरशिप के साथ चयनित होकर लखनऊ का नाम रोशन किया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post