विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर सेफ्टी ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

हजारिबाग।विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस (World Food Safety Day) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार हर साल आज के दिन यानी 7 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाता है। विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने और खाद्य जनित बीमारियों को रोकने के लिए खाद्य प्रणालियों में परिवर्तन लाना है।इसी क्रम में आज अभिहित अधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी चंद्र प्रकाश गुग्गी के द्वारा सेफ्टी ऑन व्हील वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह सेफ्टी ऑन व्हील वैन जागरुकता रथ विभिन्न प्रखंडों में जाकर खाद्य सम्बंधी जानकारी का प्रचार प्रसार करेगा,साथ ही जिले के जनमानस एवं खाद्य कारोबारकर्ता को अनहेल्दी फूड से संबंधित स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरूक किया जायेगा।इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को दूषित भोजन और पानी से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष थीम है *फूड स्टैंडर्ड, सेव्स लाइफ* है। यह थीम जीवन की सुरक्षा और खाद्य संदूषण के जोखिमों को कम करने के लिए खाद्य मानकों के महत्व पर जोर देती है।