ज्ञानपुर,भदोही।प्रदेश स्तर पर शुरू हुए 7 से 22 जून सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा एवं 07 जून से 06 जुलाई तक ‘एक कदम सुपोषण की ओर’ अभियान का जिलाधिकारी गौरांग राठी ने महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने जिला चिकित्सालय का सघन निरीक्षण कर मरीजों व तीमारदारों से संवाद करते हुए उनको प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने बताया कि 07 से 22 जून तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर किया गया है। जहॉ पर डायरिया के संक्रमण से बच्चों की सुरक्षा के लिए विभिन्न उपाय सुझाते हुए ओआरएस पैकेट व जिंक पैकेट का निःशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि डायरिया से बचाव हेतु सफाई व स्वच्छता, पहले 6 महीने के लिए विशेष स्तनपान स्वच्छ पीने का पानी, विटामिन ए खुराक लो-ऑस्मोलैरिटी ओआरएस, जिंक और निरंतर खान-पान, रोटावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण आदि पहल करना चाहिए। उन्होंने जनपद के 0-5 वर्ष के बच्चों के माता-पिता व अभिभावको को सुझाव देते हुए अपील किया कि डायरिया के डिहाईड्रेशन मे बदलने का इन्तजार नही करनी चाहिए, तुरन्त ओआरएस व जिंक टैबलेट देना शुरू करें। याद रखें, दस्त ठीक होने उपरान्त भी जिंक की गोली 14 दिनों तक अवश्य दें। जरूरत पड़ने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र या आशा से सम्पर्क करें। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनपद स्तर पर सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का महराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में शुभारम्भ करते हुए उपस्थित बच्चों को ओआरएस व जिंक टैबलेट खिलाया तथा उनके माता-पिता को वितरित भी किया। उन्होंने बताया कि गर्मी से, प्रदूषित जल व खान-पान से छोटे-छोटे बच्चों में डायरिया कन्ट्रोल करने के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चलाया गया है। जिसके अन्तर्गत बच्चों को ओआरएस व जिंक से दस्त को दूर भगाने पर बल दिया गया है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रो के साथ-साथ जनपद के 0-5 वर्ष के लगभग पौने तीन लाख बच्चों को आशा एवं एएनएम के माध्यम से ओआरएस व जिंक वितरण हेतु कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने बताया कि मातृ स्वास्थ्य एवं पोषण हेतु ‘एक कदम सुपोषण की ओर’ 7 जून से 6 जुलाई 2023 तक कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रसव पूर्व जांच, फोलिक एसिड, आयरन कैल्सियम, एल्बेडाजोन, पोषण परामर्श, ई-कवच पर रिपोर्टिग, सैम प्रबन्धन आदि बिन्दुओं पर लोगों को जागरूक करते हुए पोषण चुनो-तेज बनो की अपील किया।जिलाधिकारी गौरांग राठी ने महराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर का सघन निरीक्षण करते हुए आावश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने ओटी, लेवर रूम, पैथोलॉजी, मेडिसीन, ओपीडी, एआरटीसी सेन्टर आदि वार्डो का बृहद स्तर पर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्डो में उपस्थित डॉक्टरों, मरीजो व तीमारदारों से पुछताछ करते हुए जानकारी ली। मरीजों से पर्चा मांग कर देखा और उनसे पूछा भी उन्होंने बाहर से तो कोई दवा नही खरीदी है। मरीजों व तीमारदारों द्वारा बताया गया कि पर्चो पर लिखी गई दवाएं अस्पताल से ही निःशुल्क प्राप्त हुई है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एचआईबी केन्द्र पर एचआईबी पॉजिटिव मरीजों के रजिस्टेशन, इंवेस्टीगेशन व काउन्सलिंग प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय के कार्यालयों में जाकर आलमारी व रजिस्टर को भी चेक किया उपस्थिति पंजिका से डाक्टरों की उपस्थिति और अवकाश पर गये डाक्टरों की जानकारी भी ली।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत विभिन्न बिमारियों से बचाव व इलाज हेतु मरीजों की ससमय व समुचित चिकित्सा मुहैया करवाना सुनिश्चित करें। मरीजों के इलाज में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर सीएमएस ज्ञानपुर डॉ0 राजेन्द्र कुमार सहित अन्य डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post