बृजभूषण सिंह पर आरोपों की जांच कर हो कार्यवाही

जौनपुर। संयुक्त किसान मोर्चा ने महीनों से धरना एवं महिला पहलवानों की बृज भूषण सिंह पर लगाये गये आरोपों की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को जिला मंुख्यालय पर धरना दिया गया और महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। सभा को सम्बोधि करते हुए जिला संयोजक राजनाथ यादव ने कहा कि राजधानी दिल्ली स्थित जन्तर मन्तर धरना स्थल परी विष्व स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवानों के यौन ष्षोषण का मामला उजागर कर उनपर कठोर कार्यवाही कर जेला भेजा जाय। इस घटना को लेकर पूरा देष महिला पहलवानों के समर्थन में उठ खड़ा है। मांग किया कि महिला पहलवानों द्वारा यौन ष्षोषण के लगाये गये आरोप से सम्बन्धित केन्द्रीय मंत्री बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाय। कहास कि 28 मई को दिल्ली पुलिस द्वारा महिला पहलवानों को जगरन धरना स्थल से हटाने पर दोषी पुलिस कर्मी पर कड़ी कार्यवाही की जाय। सभा को प्रदीप कुमार ष्षुक्ल, खलील, भूलन गौड़ आदि ने सम्बोधित किया।