मऊ।बड़े हर्ष के साथ अवगत कराना है कि जनपद मऊ के दो फुटबाल खिलाड़ी मो0 नदीम एवं आयुष राजभर लंदन में आयोजित आर्सलैन युथ फुटबाल कप के फाइनल मैंच में विजय हासिल करने के उपरान्त आज दिनांक 06. जून, 2023 को अपने गृह जनपद मऊ पहुॅंचने पर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में आयोजित सम्मान समारोह में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि गोपाल राय, प्रतिनिधि , मां0 सासंद घोसी, एवं विरेन्द्र पाल जी, एडवोकेट रहे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथिगण का स्वागत मुकेष कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी, के द्वारा बुके देकर किया गया। विषिश्ट अतिथि आनन्द सिंह, सचिव, जिला ओलम्पिक संघ, मऊ का स्वागत संजय सिंह, सचिव, जिला हॉंकी, मऊ द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। दोनों खिलाड़ियों को सभी अतिथियों एवं मुकेष कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी द्वारा माल्यार्पण एवं स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उक्त दोनों खिलाड़ियों के साथ सभी खेल के खिलाड़ियों को अपना आषीर्वाद एवं षुभकामनायें दीं। कार्यक्रम का संचालन ओमेन्द्र सिंह, अध्यक्ष, जिला हॉंकी, के द्वारा किया गया एवं मुकेष कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी, के द्वारा सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रमोद कुमार राय, कार्यकारी अध्यक्ष, जिला वालीबाल संघ, अयूब, संयुक्त सचिव, जिला ओलम्पिक संघ, मऊ, अखिलेष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, नरेन्द्र राय, एडवोकेट, राज विजय, जिलाध्यक्ष, ब.स.पा. श्रीमती निषी सब्बरवाल, अष्वनी सिंह, डा0 अमित सिंह, हाजी मुनौवर, सचिव, जिला फुटबाल संघ, स्टेडियम के प्रषिक्षक, राजीव कुमार जायसवाल, अवधेष यादव, अखिलेष कुमार खरवार, जैनुल आबदीन, मोईन अली, रीमा यादव, संगीता सिंह, राजेष राजभर, दिवाकर सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post