जिलाधिकारी के निर्देश पर नियम विरुद्ध ध्वनि विस्तारक यंत्रों, अवैध खनन एवं पशु तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान जारी

मऊ।जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलो, सार्वजनिक स्थानों पर अत्यधिक शोर मचाने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों तथा डीजे के मनमाना इस्तेमाल के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुए कड़ी कार्यवाही की जा रही है।आदेशानुसार रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे के बीच ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाने पर रोक है। इसके अलावा ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज की सीमा को भी निर्धारित किया गया है, जिसका अनुपालन ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा था। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने इस बात को संज्ञान में लेते हुए समस्त तहसीलों में संबंधितो के खिलाफ अभियान चलाते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।जिसके क्रम में जनपद के चारों तहसीलों के अंतर्गत पिछले 10 दिनों में कार्यवाही करते हुए 67 लाउडस्पीकर, जो बिना अनुमति से चलाए जा रहे थे,उनको उतारा गया एवं 5 लाउडस्पीकर सीज भी किए गए।साथ ही 100 लाउडस्पीकरो की आवाज को नियमानुसार कम कराया गया।अवैध खनन को  भी रोकने हेतु जिला प्रशासन सख्त है। अवैध खनन की रोकथाम हेतु लगातार ऐसे संभावित स्थलों पर निरीक्षण एवं कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। पिछले 10 दिन के दौरान 84 स्थलीय निरीक्षण किए गए,जिसके दौरान अवैध खनन में 41 वाहनों को सीज किया गया एवं 24 लोगों पर अवैध खनन के दृष्टिगत रु0- 311500.00 का जुर्माना भी लगाया गया।शासन स्तर से अवैध पशु तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा इसमें सक्रियता दिखाते हुए लगातार अवैध पशु तस्करी करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है एवं मामला संज्ञान में आने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है। जिला प्रशासन की सक्रियता के चलते दो प्रकरण सामने आए जिसमे 4 अवैध पशु तस्करों को पकड़ा गया।इसके अलावा 3 वाहनों को सीज भी किया गया जिसमें 11 पशु थे।जिला अधिकारी अरुण कुमार द्वारा तहसील स्तर पर नियम विरुद्ध ध्वनि विस्तारक यंत्रों, अवैध खनन एवं पशु तस्करी के खिलाफ नियमित अभियान चलाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिए गए हैं, जिससे इस तरह की कार्रवाइयों पर अंकुश लगाया जा सके। पिछले 10 दिनों में समस्त तहसीलों में इस प्रकार के अभियान देर रात तक चलाए भी जा रहे हैं, जिसके कारण प्रकरण संज्ञान में आने पर कड़ी कार्यवाहिया भी की जा रही हैं।