
एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी मां की देखभाल में काफी समय दे रहे हैं। हालांकि उनका परिवार काफी दर्द से गुजर रहा है। पिछले महीने एक्टर के पिता पी. खुराना का निधन हो गया था, जिससे उनके परिवार को बड़ा सदमा लगा। पिता के जाने के बाद आयुष्मान अपनी मां का पूरा ख्याल रख रहे हैं। हाल ही में मां की केयर करते का एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जो फैंस का खूब दिल जीत रहा है। दरअसल, सोमवार रात आयुष्मान खुराना को उनके परिवार के साथ एयरपोर्ट पर छोड़ा गया, वह अपनी मां और भाई अपारशक्ति के साथ नजर आए। इस दौरान दोनों भाई अपनी मां पूनम को संभालते हुए दिखे। यह वीडियो फैंस का खूब दिल जीत रहा है और वे कमेंट कर एक्टर के इस अंदाज की तारीफ भी कर रहे है।