कीनाराम धाम जाने वाले मार्ग पर हो रहा है घटिया सड़क का निर्माण

चहनियां। बाबा कीनाराम धाम रामगढ़ जाने वाले मार्ग पर घटिया किस्म का निर्माण हो रहा है । मार्ग पर बिना मिट्टी हटाये ही अलकतरा कम गिट्टी ज्यादा का केवल लेप किया जा रहा है। जो पहली बरसात में ही गिट्टी बिखर जायेगा । घटिया निर्माण से लोगों में आक्रोश ब्याप्त है । रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम धाम जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यटन स्थल बनाने का कार्य चल रहा है । जिस प्रोजेक्ट में कीनाराम धाम जाने वाले सभी मार्ग है । जिसमे इन दिनों रामगढ़ वाया रईया होते लक्ष्मणगढ़ मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा । मार्ग का निर्माण इतना घटिया हो रहा है कि नाही इसमे सड़क में मिट्टी को साफ किया जा रहा है और नाही घास फूस । कम मात्रा में अलकतरा व ज्यादा मात्रा में गिट्टी वो भी पतला लेयर केवल उसी तरह से गिट्टी फैलाकर छोड़ दिया जा रहा है । जो कोई भी वाहन आ जा रहा है तो गिट्टिया बिखरकर दोनो पटरी पर चली जा रही है । पूरी बरसात नही ,पहली ही बरसात में गिट्टिया बिखर जायेगी । पटरी को भी नही दुरुस्त कराया जा रहा है । जबकि यह मार्ग चहनियां चौराहे से बाबा कीनाराम धाम जाने के लिए सबसे नजदीक मार्ग है । ठेकेदारों द्वारा बनाये जा रहे घटिया मार्ग के निर्माण से लोगो मे आकोश ब्याप्त है ।