धीना । धीना थाना क्षेत्र के डिग्गी गांव के पासकमालपुर बारात से वापस लौट रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होबिजली पोल से टकराकर गढ्ढे में पलट जाने से मौक़े पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची धीना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बिहार प्रान्त के भभुआ कैमूर जिले के देवकली गांव निवासी प्रिंस कुमार पुत्र रामचरण 23 वर्ष, विंध्याचल यादव पुत्र घुरहू यादव 30 वर्ष के साथ धीना क्षेत्र के आलमखातोपुर के हरिद्वार यादव की पुत्री की शादी देवानंद यादव उर्फ गोलू दशवती थाना दुर्गावती, कैमूर भभुआ बिहार के बारात में आए थे। कमालपुर स्थित सैनिक मैरिज हॉल में विवाह का सभी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रात में ही जलपान,भोजन व शादी के उपरान्त घर वापस आपाची बाइक बी आर 45 एल 7425 से वापस लौट रहे थे। डिग्गी पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर आगे जाने पर उनकी बाइक अनियंत्रित हो करबिजली पोल से टकराकर गढ्ढे में पलट गई। जहां दोनों युवकों की मौत हो गई। सुबह जब राहगीर उधर से गुजरे तो उन्हेंगड्ढे में गिरा देख इन्हीं की मोबाइल से इनके घर वालों को सूचना दिए। सूचना पाकर गांव व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। दोपहर करीब दो बजे के आस पास किसी के द्वारा धीना पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पाकरतत्काल मौके पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक हरिश्चन्द्र सरोज अपने हमराहियों व एस एस आई शिव शंकर सिंह, एस आई राजेश कुमार राय, एस आई शिव बाबू यादव, के साथ मौक़े पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले करघर वालों से पंचायतनामाभरकर जिला अस्पताल भिजवाया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post