राप्ती नहर में छलांग लगाने वाले वृद्ध का 24 घंटे बाद भी पता नहीं

सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाकों से गुजरी राप्ती मुख्य नहर में धनौरा मुस्तहकम गांव के पास नहर पुल से बुधवार को एक वृद्ध ने छलांग लगा दी थी। वृद्ध के नहर में कूदने के 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी पता नहीं चल सका। ग्रामीणों की मदद से प्रशासन वृद्ध को तलाशने में जुटा है। मौके पर पहुंचे विधायक ने एसडीएम से एसडीआरएफ टीम बुलाने को कहा।शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के धनौरा मुस्तकहम के रहने वाले रुदल(65) पुत्र दयाराम बुधवार को राप्ती मुख्य नहर के पुल से पानी में कूद गए। बगल के गांव का एक लड़का जो मौजूद था उसने नहर में कूदते हुए देख लिया था। उसने यह जानकारी ग्रामीणों को दी तो लोग तलाश करने लगे। वृद्ध के नहर में कूदने के 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। वृद्ध रुदल नि:संतान था। पत्नी की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है। वह अपने भाई के घर रहते थे। गुरुवार को मौके पर पहुंचे विधायक विनय वर्मा ने एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव से बात कर एसडीआरएफ की टीम तैनात करने की बात कही। एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने उन्हें तहरीर देकर सुराग लगाने की मांग की है। शोहरतगढ़ एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को ही वृद्ध के नहर में कूदने की बात सामने आ रही है लेकिन कंफर्म कोई नहीं बता पाया है। नहर में तलाश कराई जा रही है।