स्लम बस्तियों में सरकार की योजनाओं का हो प्रसार

फतेहपुर।स्लम एरिया व मलिन बस्तियों में रहने वाले बच्चों के लिये काफी समय से काम करने पर शिक्षा स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों पर काम करने के ज़रूरत है। इन क्षेत्रों में पात्रों तक सरकार की योजनाओं की जानकारी नहीं पहुंचती है। बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल जाने से वंचित है। आयुष्मान कार्ड न होने से इलाज का अभाव है। कूड़ा करकट बीनने व भीख मांगने की प्रवत्ति पर रोक लगनी चाहिये। इसके लिये परिवारों को रोजगार से जोड़ने की ज़रूरत है। मलिन बस्तियों के क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार को बढ़ावा दिया जाना चाहिये- सौम्या सिंह पटेल, अध्यक्ष अमर क्रांति फॉउंडेशन फतेहपुर।