लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा है कि पाक टीम तभी अक्टूबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप में भाग लेगी जब भारतीय टीम 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए तैयार हो। 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबान पाक के पास है। पीसीबी ने कहा है कि भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में पाक टीम तभी भाग लेगी, जब उन्हें यह आश्वासन मिलेगा कि भारतीय टीम साल 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाक का दौरा करेगी। पीसीबी ने यह शर्त आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग ब्राकले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस के सामने रखी है। पीसीबी की अंतरिम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नजम सेठी ने हाल ही में कहा था कि बीसीसीआई द्वारा पाक में होने वाले एशिया कप 2023 के लिए टीम भेजने से इनकार करने के कारण उनकी टीम भी एकदिवसीय विश्वकप में भाग नहीं लेगी। पीसीबी के अनुसार बीसीसीआई उनके द्वारा पेश किए गए हाइब्रिड मॉडल पर एशिया कप 2023 में खेले। इसमें भारतीय टीम के मैच पाक से बाहर होंगे। वहीं बीसीसीआई ने हाइब्रिड मॉडल के विकल्प को इसलिए स्वीकार नहीं किया है क्योंकि एकदिवसीय विश्वकप में पाक यही फार्मुला अपनाने की मांग करेगा।