बांदा। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल वाटर मिशन के तहत जनपद में भूजल स्तर को बढ़ाये जाने के संबंध में बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के मैरिज हाल, होटल, नर्सिंग होम संचालकों तथा धुलाई केंद्रों एवं स्कूल संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों में वर्षा का मौसम आने वाला है, वर्षा का जल संचयन एवं संरक्षित करने के लिए तथा गिरते हुए भूगर्भ जलस्तर को बचाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य करने हैं। उन्होंने कहा कि वर्षा का जल संचयन करने हेतु रूफआप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम प्रत्येक व्यवसायिक केन्द्र में बनाना है, जिसमें एक टंकी से पानी फिल्टर होकर दूसरी टंकी में पहुंचेगा। यह जल संरक्षण का बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सुलभ आयाम है। उन्होंने कहा कि पानी की जनपद में कमी को दृष्टिगत रखते हुए वर्षा जल संचयन करना आवश्यक है इसलिए रूफटाप बनाने से भूगर्भ जलस्तर में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी की जन सहभागिता एवं भागीदारी अत्यन्त आवश्यक है। सभी लोग रूफआप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाने का सामूहिक कार्य शीघ्र करें। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन के लिए समय रहते कार्य प्रारंभ करें, यह सही समय है। इसको गम्भीरता से लेते हुए अधिक से अधिक लोग रूफआप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनाये।जिलाधिकारी ने धुलाई केन्द्रों में गाड़ियों की धुलाई के बाद वेस्टेज होने वाले पानी को बचाने एवं जल संचयन के लिए धुलाई केन्द्रों पर सोकपिट बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वर्षा के जल को संरक्षित करना आवश्यक है क्योंकि लगातार भूगर्भ से जल दोहन होनेे के कारण भूगर्भ जलस्तर नीचे जा रहा है, भूगर्भ जल स्तर को बचाने का एक मात्र उपाय वर्षा जल का संचयन करना है, जिससे कि जनपद का जल स्तर और नीचे न जाने पाये और आने वाली पीढ़ियों को पानी की समस्या का सामना नही करना पडे़। बैठक में सहायक अभियंता लघु सिंचाई द्वारा वर्षा जल के संचयन के लिए दो विधियां पिट मैथेड एवं रिचार्ज बिल सिस्टम के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार कम लागत में पिट मैथेड से जल संचयन कर सकते हैं। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अभियंता द्वारा भी ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज के सम्बन्ध में उपाय बताये गये, जिससे कि वर्षा जल का संचयन किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को अपने व्यवसायिक केन्द्रों में एवं सर्विस सेन्टरों में ग्राउण्ड वाटर रिचार्ज के लिए रूफआप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं पिट मैथेड एवं रिचार्ज बिल सिस्टम बनाने में किसी प्रकार की परेशानी हो तो सर्वे टीम से सम्पर्क कर सकते हैं। रूफटाप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए जलशक्ति केन्द्र प्रभारी राजकुमार सिंह भदौरिया मोबाइल नंबर 9415401874 एवं सर्विस सेन्टर में रिचार्ज पिट के लिए अजय कुमार एई मोबाइल नंबर 7007894886 सर्वे टीम से सम्पर्क कर समस्या का निदान करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही रूफआप, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाए जाने का शीघ्र सर्वे भी कराया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशाषी अभियंता लघु सिंचाई विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, नगर मजिस्टेªट राजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post