धारदार हथियार से अधेड़ पर किया गया कई वार-मौत

सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत धधरौल बांध के समीप बीती रात्रि एक 42 वर्षीय अधेड़ की धारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के जोकाही निवासी नन्द कुमार मौर्य का बड़ा बेटा किसी शादी समारोह से मंगलवार की रात्रि वापस घर आ रहा था जिसे लेने के लिए देर रात्रि घर से बाइक से निकले घण्टों बाद नहीं पहुचे तो बेटे ने घर के नंबर पर फोन कर पूछा तो उसकी माँ ने बताया कि बहुत पहले ही पिता निकल चुके हैं और वह पैदल ही घर वापस आ रहा था तब डेढ़ किलोमीटर घर की दूरी बची रही होगी सोचा पैदल ही निकल लेते है। कुछ देर बाद पिता जी को फोन किया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन उठाया बताया कि उनके पिता धधरौल बांध के पास घायल अवस्था में है इसके बाद जब बेटा मौके पर पहुचा तो वहां कोई नही दिखा, बाइक गिरी हुई मिली, पिता के शरीर में सर पर और पैर से खून निकल रहा था जैसे किसी धार दार हथियार से वार किया गया हो का निसान मिला । राजेश बड़े बेटे ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने ही फोन कर एम्बुलेंस बुलाया और बेटे को भी स्थान बताया फिर वहां से गायब हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल पीड़ित को लाया गया इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बड़े बेटे ने पन्नूगंज थाना पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया । उधर एडिशनल एसपी नक्सल त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि पन्नुगंज पुलिस पे पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर 304ं मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।