समाजवाद का संदेश देती रही अहिल्याबाई होल्कर

जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 298 वीं जंयती जिलाअध्यक्ष डां0 अवधनाथ पाल के अध्यक्षता में मनाई गई सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । जिला अध्यक्ष ने कहा महारानी अहिल्याबाई होल्कर मराठा मालवा साम्राज्य भारत की होल्कर रानी थी अहिल्याबाई के पति खंडेरा होल्कर 1754 में कुंभेर की लड़ाई में मारे गए थें बारह साल बाद उनके ससुर मल्हार राव होल्कर की मृत्यु हो गई उसके एक साल बाद उन्हें मालवा सम्राट की रानी के रूप में ताज पहनाया गया उन्होंने आक्रमणकारियों और लुटेरे से अपने राज्य की रक्षा की उन्होंने व्यक्तित्व रूप से युद्ध में सेनाओं का नेतृत्व किया । अहिल्याबाई ने पूरे हिंदुस्तान में समाजवाद का संदेश देने का काम किया है । उन्होंने मंदिर ही नहीं बल्कि अनाथ आश्रम धर्मशाला जल के लिए कुओं का निर्माण ऐसे बहुत से समाजसेवी काम की जिसकी वजह से आज हम लोग उस महान व्यक्तित्व की चर्चा कर रहे हैं । श्रवण जयसवाल, राहुल त्रिपाठी ,सोचन राम विश्कर्मा, दिनेश फौजी,अखिलेश यादव कमालुद्दीन अंसारी,जेपी यादव,आरीफ हबीब,धर्मेंद्र सोनकर, संदीप यादव,अजय प्रजापति, दिनेश गौतम अजय श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे ।