आईपीएल में एक बार भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये गेल, डिविलियर्स और विराट

नई दिल्‍ली। आईपीएल में तीन ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने रनों में तो रिकार्ड बना दिया पर उनकी टीम कभी भी खिताब नहीं जीत पायी है। इन खिलाड़ियों में विराट कोहली, ए बी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे स्टार बल्लेबाज हैं। गेल के नाम टी20 में सबसे बड़े स्कोर 175 रनों का भी रिकार्ड है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट ने आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा 973 रन बनाये थे। लीग के एक सत्र में किसी खिलाड़ी के बल्‍ले से निकले सबसे ज्‍यादा रनों का यह रिकॉर्ड आज भी बना हुआ है। इसके करीब भी अन्य बल्लेबाज नहीं पहुंच पाये हैं। इसी प्रकार दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डिविलियर्स भी अपनी धमाके दार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके बाद भी वह कभी भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये।इन दोनों के अलावा क्रिस गेल भी अपनी बल पर बड़ा स्कोर बनाते आये हैं पर वह भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये हैं। आईपीएल में गेल ने फ्रेंचाइजी बदल-बदलकर कर देखा पर वह अपनी टीम को एक बार भी जीत नहीं दिला पाये। लीग में जमकर रन बनाने वाले गेल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, जिनके करीब कोई अन्य बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है।