शिवम के अच्छे प्रदर्शन में धोनी की रही अहम भूमिका

निभाई। शिवम ने 16 मैचों की 14 पारियों में 38.00 के औसत से 418 रन बनाए। अहम बात यह रही कि उन्‍होंने ये रन 158.33 की शानदार स्‍ट्राइक रेट से बनाए। छक्‍के मारने के मामले में वह दूसरे स्थान पर रहे। शिवम ने 35 छक्‍के लगाए जबकि आरसीबी के फाफ डुप्‍लेसी ने 36 छक्‍के मारे। शिवम के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे सीएसके के कप्‍तान महेन्द्र सिंह धोनी की भी अहम भूमिका थी। धोनी ने ही शिवम को अपने अनुसार खेलने की आजादी दी थी। इसी कारण उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए जमकर चौके , छक्के लगाये। गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल के फाइनल में शिवम ने 21 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाये। शिवम ने आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय धोनी को दिया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘ धोनी ने मेरी क्षमता पर भरोसा किया। उन्‍होंने मुझे मैदान पर पहुंचकर अपने तरीके से खेलने को कहा’ शिवम ने बताया, ‘धोनी ने कहा कि मुझे, तुम्‍हारी क्षमता पर भरोसा है और मेरा मानना है कि तुम अच्‍छा करोगे। इसलिए अपने ही तरीके से खेला। तुम्‍हें टीम में अपनी भूमिका के बारे में बहुत ज्‍यादा सोचने की जरूरत नहीं है। उस तरह से खेलो जिस तरह से तुम चाहते हो।’इस युवा बललेबाज के अनुसार रणजी ट्रॉफी के दौरान हाथ की लगी चोट के कारण वह आईपीएल के लिए ज्‍यादा तैयारी नहीं कर पाये थे। पिछले सत्र में बेहतर प्रदर्शन के कारण उन्हें इस सत्र में भी अच्छा करने की उम्मीद थी।