अब आरबीआई यूपीआई के बाद लाएगा एमपीएसएस पेमेंट सिस्टम

नई दिल्ली। अब केंद्रीय बैंक एक नया पेमेंट सिस्टम लाने के लिए योजना बना रहा है। आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार प्रस्तावित नए पेमेंट सिस्टम का नाम ‘लाइट वेट एंड पोर्टेबल पेमेंट सिस्टम’ (एलपीएसएस) होगा। नया पेमेंट सिस्टम पारंपरिक टेक्नोलॉजी से पूरी तरह से अलग होगा और इसे बहुत ही कम कर्मचारी कहीं से भी ऑपरेट कर सकेंगे।एलपीएसएस पेमेंट सिस्टम इसलिए भी खास होगा, क्योंकि इसके माध्यम से किसी भी परिस्थिति में पेमेंट सेटलमेंट किया जा सकेगा। यह पेमेंट सिस्टम आटीजीएस, नीट और यूपीआई जैसी मौजूदा भुगतान प्रणालियों से पूरी तरह से स्वतंत्र होगा। आबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध जैसी भयावह घटनाओं में ये प्रणालियां अस्थायी रूप से बंद हो सकती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एलपीएसएस पेमेंट सिस्टम को तैयार करने की परिकल्पना की गई है।आरबीआई की रिपोर्ट में कहा गया कि मौजूदा पारंपरिक पेमेंट सिस्टम को निरंतर बड़ी मात्रा में भुगतान करने के लिए डिजाइन किया गया है। नतीजतन, ये सिस्टम्स उन्नत आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर और जटिल तारों के नेटवर्क पर निर्भर है, जबकि इसके विपरीत एलपीएसएस को भुगतान प्रणालियों में ‘बंकर समतुल्य’ के रूप में देखा जाता है और यह ऐसे लेन-देन को संसाधित करेगा, जो अर्थव्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है।आरबीआई ने कहा कि एलपीएसएस के बुनियादी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम करने की उम्मीद है और इसे केवल जरूरत के आधार पर सक्रिय किया जाएगा। एक नई प्रणाली लाने का RBI का निर्णय ऐसे समय में आया है, जब हाल के वर्षों में डिजिटल लेन-देन में लगातार वृद्धि देखी गई है।