समाज के प्रत्येक युवा को सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ मिले ऐसा प्रयास हो रहा है-रविन्द्र जायसवाल

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, विज्ञान संस्थान के महामना सभागार में मंगलवार को ‘‘स्वामी विवेकानन्द यूथ एम्पावरमेन्ट स्कीम‘‘ के अन्तर्गत टेबलेट-स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारम्भ हुआ। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी, डॉ. अभय कुमार ठाकुर ने समारोह की अध्यक्षता की। लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि भारत एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ को सूचना क्रांति की दिशा में सशक्त बनाने की योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। समाज के प्रत्येक युवा को सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ मिले ऐसा प्रयास हो रहा है। सूचना क्रांति के दौर में आज हर क्षेत्र में बदलाव देखने को मिल रहा है, इसके चलते समाज में आशानुरुप प्रगति हो रही है। उन्होंने मौके पर मौजूद लड़कियों को “द केरला स्टोरी” फिल्म देखने की अपील की। इसके लिए बुधवार को आईपी विजया आरक्षित किया गया है। डॉ. अभय कुमार ठाकुर ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी ने समय में बहुत आमूलचूल बदलाव किया है। उन्होने कहा कि देश के सकारात्मक निर्माण में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी। छात्र अधिष्ठाता प्रो. अनुपम कुमार नेमा ने स्वागत भाषण में कहा कि विश्वविद्यालय में इस योजना के तहत पंजीकृत समस्त छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। इसके तहत स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को स्मार्टफोन एवं स्नातकोत्तर एवं पीएचडी स्तर के छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान किया जायेगा। उन्होने बताया कि स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण के दूसरे चरण में आज विज्ञान संस्थान के गणित व सॉख्यिकी, होम साइंस, बायोइन्फारमेटिक्स तथा वाणिज्य के 350 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. ए.के. त्रिपाठी तथा वाणिज्य संकाय प्रमुख प्रो. जी.सी.आर. जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य संकाय के शिक्षक डॉ. लाल बाबू जायसवाल ने किया।