सेानभद्र। डीएम चन्द्र विजय सिंह ने मंगलवार को सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकगणों को यातायात नियमों के बारे में जूम मीटिंग में माध्यम से जानकारी देते हुये सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित बिन्दुओं के बारे में चर्चा की।बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि उनके द्वारा जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी विद्यालयों के शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए मीेटिंग में सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित नहीं हो सकते है इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षकगणों को जूम मीटिंग द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाये जिससें वह अपने स्कूले के विद्यार्थियों व बसों के ड्राइवरों को यातायात के बारे में विस्तृत जानकारी दे सकें।जिलाधिकारी ने स्वास्थय विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हाथी नाला के क्षेत्र में दुर्घटना की ज्यादा सम्भावना रहती है और वह जिला अस्पताल से काफी दूरी पर है तो वह आस पास के सी0एस0सी0/पी0एस0सी0 में ट्रामा सेन्टर जैसी सुविधाये उपलब्ध कराने हेतु हिंडाल्को या एन0टी0पी0सी0 से समन्वय स्थापित करते हुए दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों को इलाज हेतु तत्काल सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु व्यवस्था बनायी जाये। उन्होने सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकनेके लिए लाइट, स्पीड लिमिट के बोर्ड, ब्लिंकर्स, इत्यादि लगाने के निर्देश दिये।इस दौरान बैठक में अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, ए0आर0टी0ओ धनवीर यादव, राजेस्वर यादव, आर0आई0 अलोक कुमार सहित सम्बन्धितगण अधिकारी उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post