फतेहपुर। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने देश में चहुमुखी विकास करने का काम किया है। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश का प्रधान सेवक बनकर कार्य किया व देश का ऐतिहासिक विकास कराया। उक्त बातें केंद्र की भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के अवसर पर सरकार के कामकाज के विवरण रखते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।मंगलवार को मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर सरकार के कामकाज की रिपोर्ट पेश करते हुए जिले के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एवं लोकसभा प्रभारी राज्यसभा सांसद शंभू शरण पटेल ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार व केंद्रीय राज्यमंत्री ने जनपद के विकास कार्यों का लेखा जोखा पेश किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद देश में विकास की नई इबारतें लिखी जाने लगी है। बताया कि पिछड़े वर्ग को संवैधानिक दर्जा दिया जाना, 60 वर्षाे के शासन में देश में एक एम्स कार्यरत था जबकि वर्तमान में 22 एम्स शुरू हो गये है। भाजपा सरकार ने नार्थ से ईस्ट को एक माला में पिरोया, गरीब कल्याण योजना का शुभारंभ, आज़ादी के 75 वर्ष तक शौच के महिलाओं को बाहर जाना पड़ता था। केंद्र सरकार ने 12 करोड़ शौचालय देकर महिलाओं व गरीबों को सम्मान दिया जबकि चार करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्वनिधि के तहत रेहड़ी व ठेला लगाने वालों को लोन देकर उनके व्यवसाय को बढ़ाने में मदद की गई। आयुष्मान भारत, मुद्रा लोन, पीएम किसान, उज्ज्वला योजना हर घर नल योजना, समूह बनाना मुफ्त राशन व मुफ्त गैस सिलिंडर वितरण समेत योजनाओ का जमकर बखान किया। उन्होंने कहा कि जनपद की सांसद बनने के बाद से उनके द्वारा जनपद को अमृत योजना में शामिल कराने व पीएम आकांक्षी जनपद में नाम शामिल कराकर योजनाओ का लाभ दिलाकर विकास कराने का कार्य किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने जनपद के विकास के लिये किये गए कार्य केंद्रीय विद्यालय निर्माण, मेडिकल कालेज स्पोट्र्स कालेज, आयुष अस्पताल, आईटीआई की नवीन बिल्डिंग आदि के कार्य को जनपद के विकास के लिये मील का पत्थर बताया। कहा कि हर घर नल योजना के तहत गांवों ने नल से पानी सप्लाई शुरू हो चुकी है। शहर की जलभराव की समस्या को देखते हुए सीवर लाइन योजना का धन अवमुक्त होने की बात कही। उन्होनें पूर्व की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों भ्रष्टाचार होता था लेकिन भाजपा सरकार में योजनाओ के पैसों का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। कोरोना काल मे सरकार ने मज़दूरों को जनधन के खाते में पैसा भेजकर मदद किया। मुफ्त राशन से 80 करोड़ लोगों को लाभांवित कराया। उन्होंने दोहराया कि विकास कार्यों के दम पर 2024 में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने का रही है। लोकसभा प्रभारी व राज्यसभा सांसद शम्भू शरण पटेल ने कहाकि भाजपा सरकार ने चुनाव से पूर्व जो भी वादे किये थे उन्हें पूरा किया। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर ऐतिहासिक कार्य किया व राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया। उन्होंने केंद्र की योजनाओ को गिनाते हुए भाजपा सरकार के विकास कार्याे का जमकर बखान किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post