बालू भरा ओवरलोड ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे लोग

बांदा। शहर कोतवाली अंतर्गत के मवई बाईपास चौराहे पर एक ओवरलोड बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान के पास में पलट गया। गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया। लोग बाल-बाल गच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक की बालू खाली कराई। क्रेन के जरिए ट्रक को सीधा कराया जाएगा।शहर मुख्यालय अंतर्गत के मवई बाईपास चौराहे के पास सोमवार को बालू से भरा ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर एक दुकान के पास पलट गया। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि ट्रक पलटने की घटना में कोई चपेट में नहीं आया, वरना अनहोनी हो जाती। मालुम हो कि दुकान के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर लोग चाय नाश्ता कर रहे थे। उनकी गाड़ियां बालू में दब गईं। आनन-फानन में घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची क़ृषि विश्वविद्यालय चौकी पुलिस ने लोगों को वहां से हटवाया और मजदूरों को लगाकर ट्रक में भरी बालू को खाली कराने का काम शुरू कराया। पुलिकस का कहना है कि बालू खाली कराए जाने के बाद ट्रक को क्रेन से सीधा कराया जाएगा।