बाँदा।प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के अन्तर्गत फुटपाथ पर अपना व्यवसाय संचालित करने वाले पथ विक्रेताओं के जीवन स्तर में आर्थिक सुधार लाने हेतु पीएम स्वानिधि योजना 1 जून 2020 को प्रारम्भ की गयी थी।शासन द्वारा शुभारम्भ दिवस पर 1 जून 2023 को स्वानिधि महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है।योजना के शुभारम्भ से जनपद बाँदा की 2 नगर पालिकाओं एवं 6 नगर पंचायत क्षेत्रों के रेहड़ी पटरी पर व्यवसाय करने वाले 6102 पथ विक्रेताओं को प्रथम ऋण के रूप में प्रत्येक को 10000/- रू० तथा 1115 पथ विक्रेताओं को द्वितीय ऋण के रूप में प्रत्येक को 20000/- तथा 38 पथ विक्रेताओं को तृतीय ऋण के रूप में प्रत्येक को 50000/- रू० की ऋण सहायता दिलायी जा चुकी है तथा अन्य योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है।शासन की इस योजना से पथ विक्रेताओं को डिजिटल लेन-देन के लिये भी प्रोत्साहित किये जाने के कारण डिजिटल लेन-देन में बेतहाशा वृद्धि हुयी है अतएव दिनांक 1 जून 2023 को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11 बजे से स्वानिधि महोत्सव का आयोजन जिलाधिकारी बाँदा के निर्देशन में किया जा रहा है,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामकेश निषाद जलशक्ति राज्य मंत्री तथा समस्त जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। स्वानिधि महोत्सव में पथ विक्रेताओं के जीवन में आये सुधार के सम्बन्ध में एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा साथ ही महोत्सव दिवस पर नये पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण तथा सर्वाधिक डिजिटल लेन-देन करने वाले 10 पथ विक्रेताओं को सम्मानित किया जायेगा उत्सव स्थल में ही नगर पालिका बाँदा में स्वानिधि से सम्बन्धित जानकारी व सहायता के लिये एक हेल्प डेस्क का शुभारम्भ किया जायेगा।आयोजन स्थल पर फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प के साथ ही साथ ऋण प्राप्त कर चुके पथ विक्रेताओं व उनके परिवार के लोगों के लिये श्रम विभाग,चिकित्सा विभाग, आपूर्ति विभाग एवं बैंक की स्वानिधि से समृद्धि योजना के अन्तर्गत केन्द्रीयकृत 8 लाभकारी योजनाओं से आच्छादित कराया जायेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post