पीडीडीयू नगर।राष्ट्रीय लोक दल कैंप कार्यालय खोवा मंडी मुगलसराय पर आयोजित किसानों के मसीहा व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 36 वी पुण्यतिथि चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया व विचार गोष्ठी किया गया दल के काशी प्रांत अध्यक्ष समर नाथ सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के देवता ही नहीं मसीहा थे भारत के कृषि के उत्थान के लिए किसानों के हित मैं 1937 में उत्तर प्रदेश में विधायक के रुप में किसानों की अपनी भूमि पर मालिकाना हक दिलाने के लिए भूमि उपयोग विधेयक को विधानसभा में पेश करना चाहे अंग्रेज गवर्नर ने पेश करने की अनुमति नहीं दिया बाद में इसी विधेयक को उत्तर प्रदेश विधानसभा में जिम्मेदारी अमूल्यन और भूमि सुधार का आधार बना जिसका जो त उसी की धरती का यथार्थ किया लोगों को मालिकाना हक मिला अपने कार्यकाल में अनेकों ऐतिहासिक कार्य करने का काम किए जिला अध्यक्ष शिवकुमार पटेल ने कहा कि आज की सरकार किसानों की हित की बात नहीं कर रही है कृषि कानून के नाम पर शोषण बादी कानून लाना चाह रही है पूजी पतियों को बढ़ावा देने का काम कर रही है प्यारे लाल यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जो कहते थे वह करते थे आज की सरकार केवल मंदिर मस्जिद की बात करती है किसानों मजदूरों बेकारी बेरोजगारी महंगाई पर बात नहीं करती चौधरी साहब के बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।गोष्टी में समर नाथ सिंह यादव,नंद लाल यादव,शिव कुमार पटेल,प्यारे लाल यादव,नखडू यादव,सुमंत यादव अन्य उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post