आज पत्रकारिता के संक्रमण काल ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका काफी महत्वपूर्ण: अमरेंद्र पांडेय

पीडीडीयू नगर।नगर में स्थित कैम्प कार्यालय पर शनिवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व.बाबू बालेश्वर लाल की 36 वीं पूर्ण्यतिथी मनायी गयी।इस दिन को ग्रामीण पत्रकारिता दिवस के रूप में भी मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक एक अखबार के ब्यूरो चीफ अमरेंद्र पांडेय व विशिष्ट अतिथि वाराणसी मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने सर्वप्रथम स्व.बालेश्वर लाल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि ने‘ग्रामीण व शहरी पत्रकारिता का स्वरूप आज और कल’विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने बताया कि बाबू बालेश्वर ने ग्रामीण पत्रकारों को उनकी पहचान दिलाने के लिए इस संगठन की स्थापना की।पत्रकारों के संगठित होने पर ही उनके अधिकारों का संरक्षण होगा।उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता का संक्रमण काल चल रहा है ऐसे में हमें अपनी लेखनी के प्रति प्रारर्दशिता बरते हुये गांव की समस्याओं को ईमानदारी से जनता के समक्ष रखना चाहिए।वाराणसी मंडल अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह ने संगठन के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन तहसील अध्यक्ष अमित गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकार विकास शर्मा,उमेश दुबे,व अखिलेश श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष शर्मा, धर्मेंद्र प्रजापति,शैलेंद्र शर्मा, कुवंर संजय, सुजीत कुमार, शशिकांत सिंह सहित अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।