कमजोर वर्ग की युवतियों और महिलाओं ने बनाया जायेगा सशक्त

लखनऊ। समाज के कमजोर तबके की महिलाओं और युवतियों को सषक्त और समर्थ बनाने के लिये फ्लिपकार्ट फाउंडेशन ने गैर सरकारी संगठन दीपालय के साथ हाथ मिलाया है। इस पहल के जरिये युवतियों तथा महिलाओं को सशक्त एवं समर्थ बनाने के साथ प्रोग्राम के तहत् 600 से अधिक युवतियों एवं महिलाओं को ऐसी जरूरी वोकेशनल स्किल्स दी जाएंगी जो उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना सकें और साथ ही, उन्हें माइक्रो-एंटरप्राइज स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित भी करें। इस तरह, यह पहल इन युवतियों एवं महिलाओं को आजीविका का सतत जरिया उपलब्ध कराएगी। इस प्रोजेक्ट को हरियाणा के तावड़ू जिले और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के तितरों नगर में 12 महीने चलाने की योजना है। इस भागीदारी के बारे में, पूजा त्रिशाल, डायरेक्टर, फ्लिपकार्ट फाउंउेशन ने कहा दीपालय के साथ हमारी भागीदारी, शिक्षा और कौशल विकास के जरिए समुदायों को सशक्तग बनाने की हमारी अटूट प्रतिबद्धता का हिस्साऔ है। यह पहल सीमित संसाधनों के साथ गुजर-बसर करने वाली युवतियों एवं महिलाओं के लिए आजीविका के अवसरों को प्रदान करने की दिशा में बढ़ाया गया महत्ववपूर्ण कदम है। हम इससे जुड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं और प्रतिभागियों के जरिए समाज पर पड़ने वाले व्यामपक बदलावों को लेकर उत्सुहक हैं। डॉ जॉर्ज जॉन, मुख्यय कार्यकारी, दीपालय का कहना है 1998 से दीपालय ने 1,616 स्वज-सहायता समूहों को स्था्पित कर 17,892 महिलाओं को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ 8,431 माइक्रो-एंटरप्राइज स्थापित करने में मदद पहुंचायी है।