बाल संरक्षण व मानव तस्करी रोकने को हुई कार्यशाला

सिद्धार्थनगर।सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर बाल संरक्षण व मानव तस्करी की रोकथाम के लिए बाल सहायता के लिए कार्यशाला का आयोजन सोमवार को रेलवे व प्लान इंडिया ने किया। इस दौरान बाल सहायता समूह के सदस्यों की ओर से पिछले तीन माह में बाल संरक्षण के लिए किए गए कार्यों के अनुभव को साझा किया गया।प्लान इंडिया के समन्वयक ने रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे के संपर्क में बच्चों की देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए रेलवे की मानक परिचालन प्रक्रिया के बारे में सभी को बताया। इस प्रयास के तहत रेलवे के संपर्क में आने वाले यात्रियों के रूप में बच्चे, तस्करी कर लाए गए बच्चे व अपने परिवार से जुदा हुए बच्चों को संरक्षण के लिए बेहतर समन्वय की बात हुई। चाइल्ड लाइन के समन्वयक ने कहा सभी के समन्वय से स्टेशन से चार बच्चों को संरक्षण प्रदान किया गया। बाल कल्याण समिति ने बताया कि वर्तमान में बच्चों को उनके  समक्ष प्रस्तुत भी किया जा रहा है। कहा रेलवे के साथ-साथ बस स्टैंड में भी बच्चो को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आसपास भी जागरूकता करने की जरूरत है। एएचटीयू प्रभारी ने बताया कि बाल तस्करी रोकने के लिए निरंतर जागरूकता की आवश्यकता है। तय किया गया कि स्टेशन पर बाल सहायता समूह के सदस्यों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए, हेल्पलाइन नंबर के लिए एनाउंसमेंट, कोई भी मिलने पर बाल कल्याण समिति को सूचित करना, रेस्क्यू सभी बच्चों का रजिस्टर में एंट्री, दूर जाने वाली ट्रेनों की चेकिंग व यात्रियों को जागरूक करने की गतिविधियों की भी योजना बनाई गई। कार्यशाला में स्टेशन अधीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, बाल कल्याण समिति, बाल संरक्षण अधिकारी, एएचटीयू प्रभारी, चाइल्ड लाइन, आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे व प्लान इंडिया के सदस्य शामिल रहे।