पीजी के छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग में किया गया जागरूक

सोनभद्र। सोमवार को विन्ध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय राबर्टसगंज में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि डॉ० भवभूति मिश्रा पूर्व प्राचार्य के०बी०पी०जी कालेज मिर्जापुर एवं महाविद्यालय के मुख्य ट्रस्टी डॉ0 अजय सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वल तथा माल्यार्पण कर किया गया। विभिन्न इण्टर कालेज से आये हुए छात्रो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की स्नातक में प्रवेश लेने हेतु अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए उसने अनुसार उपर्युक्त विषय का चयन करना चाहिए उन्हाने ने टी०जी०टी० यू०पी०एस०सी०, ०पी०पी०सी०एस० वन डे परीक्षा बैकिंग आदि क्षेत्रों में जाने की इच्छुक छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्रो से संवाद भी स्थापित किया व उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों का मुख्य अतिथि ने बहुत ही सहज, सरल तथा यथोचीज उत्तर पाकर छात्र बहुत प्रसन्न हुए। छात्राओं के लिए समाज में आगे बढ़ने के लिए शिक्षा ही एकमात्र सहारा है जिसके साथ हर प्रकार से हर समाज में छात्राएं बढ़-चढ़कर पुरुषों से अधिक भागीदारी निभाने में सक्षम साबित हो रही है जिसके लिए हर प्रकार से शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देना ही एक सामाजिक सांस्कृतिक राजनैतिक तौर पर कार्य किया जा रहा है ।कार्यक्रम के अन्त में माँ शारदा एवं शिक्षा ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी डॉ0 अजय कुमार सिंह ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ० कैलश नाथ, डॉ० मालती, डॉ० अरूणेन्द्र संदल, डॉ0 अनुग्रह सिंह, अनीश सिंह, पंकज सिंह, डॉ० गीता सरस्वती, विनीता केशरी, कीर्ति, पिंकी, आदि उपस्थित रहें ।