ज्ञानपुर, भदोही।नगर पंचायत में आयोजित भव्य कार्यक्रम के बीच नवनिर्वाचित चेयरमैन घनश्यामदास गुप्ता ने सोमवार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नगर पंचायत अध्यक्ष के सत्ता की कुर्सी संभाल ली और नगर के कर्मियों के बीच औपचारिकताएं पूरी की।इस मौके पर नगर पंचायत कार्यालय को फूल मालाओं से जोरदार ढंग से सजाया-संवारा गया था। सभासदों और नगरवासियों के बीच मंत्रोच्चार के पश्चात गगनभेदी नारे लगा कर श्री गुप्त का सम्मान और उत्साहवर्धक किया गया।अब नगर की आबादी व विकास की जिम्मेदारी पांचवीड चेयरमेन पर आ गई है। नगर पंचायत की कुर्सी पर विराजमान होने के बाद उन्होंने जनता जनार्दन के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।भव्य आयोजन के बीच पांचवी बार उंन्होंने चेयरमैन की कुर्सी संभाली। नगर पंचायत कार्यालय में भव्य आयोजन के बीच दोपहर करीब 12 बजे के बाद धूप बत्ती चंदन, दीप और शंखनाद के दौरान उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच पूजन हवन कर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर विराजमान हुए।और कहा कि जनता ने जो उम्मीद जताई है, उसे पूरा किया जाएगा।कहा कि ज्ञानपुर के विकास के लिए हर हाल में पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने दुर्गागंज त्रिमुहानी पर बारिश से होने वाले जलजमाव को अपनी पहली प्रार्थिमिकता बताया।इस मौके पर समस्त कर्मचारी, पुरुष सभासदगण और सम्मानित जनता जनार्दन की भारी भीड़ रही।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post