महिला पहलवानों पर पुलिसिया जुल्म के खिलाफ प्रदर्शन

जौनपुर । महिला पहलवानों के साथ पुलिसिया जुल्म व पहलवानों पर फर्जी मुकदमे थोपने के खिलाफ और आंदोलन का समर्थन कर रहे गिरफ्तार पहलवानों, सामाजिक कार्यकर्ताओं को बिना शर्त रिहा करने की मांग पर देशव्यापी काला दिवस के मौके पर ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन ऑल इण्डिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन ऑल इण्डिया किसान खेत मजदूर संगठन ऑल इण्डिया महिला सांस्कृतिक संगठन व एआईयूटीयूसी की जिला कमेटियों की ओर से संयुक्त रूप से बदलापुर तहसील परिसर में सोमवार को विक्षोभ रैली व प्रदर्शन किया गया। रैली की शुरुआत सब्जी मंडी से की गई, जो बदलापुर बाजार इन्दिरा चैक होते हुए तहसील परिसर पहुंचकर धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया। प्रदर्शन के दौरान महामहिम राष्ट्रपति को 6 सूत्रीय मांग पत्रक नायब तहसीलदार बदलापुर को सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि महीने भर से जंतर मंतर पर न्याय के लिए संघर्षरत महिला पहलवानों को न्याय दिलाया जाए। यौन उत्पीड़न के मामले में पोक्सो एक्ट के दोषी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को तुरन्त गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। जनवादी आंदोलनों में पुलिस हस्तक्षेप पर रोक लगाई जाए। वक्ताओं ने कहा कि, भाजपा सरकार का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा अब पूरी तरह से खोखला व जुमला साबित हो चुका है। 28 मई को जब देश की दूसरी संसद का उद्घाटन धूमधाम से प्रधानमंत्री द्वारा किया जा रहा था, तो वहीं कुछ दूर पर ही जंतर मंतर पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ महीनों पहले से चल रहे महिला पहलवानों के आंदोलन को तोड़ने के लिए पुलिसिया जुल्म ढाया गया। महिला पहलवानों सहित सभी आन्दोलनकारियों को जबरन जमीन पर घसीटा गया, धमकाया गया और पूरे दिन बर्बर पुलिसिया कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। रविशंकर मौर्य, मिथिलेश कुमार मौर्य, दिलीप कुमार खरवार, हीरालाल गुप्ता, मीता गुप्ता, इंदु कुमार शुक्ल, संतोष कुमार प्रजापति, रामप्यारे, राजबहादुर विश्वकर्मा, अशोक कुमार खरवार, विजय प्रकाश, आदि उपस्थित रहे।