बीजिंग । चीन में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर बरपने वाला है। हालांकि चीन ने कोरोना के नए एक्सबीबी वेरिएंट से निपटने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। लेकिन भारत को भी इससे आगाह किया है। अनुमान जताया जा रहा है कि जून महीने में देश में कोरोना के 6.5 करोड़ केस सामने आ सकते हैं। वहीं चीन के महामारी विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा है कि देश को अस्पतालों में एंटी वायरल दवाओं की सप्लाई के लिए तैयार रहना चाहिए। इस बीच खबरों के मुताबिक चीन का आर्थिक विकास प्रभावित न हो इसके लिए शी जिनपिंग सरकार लॉकडाउन से परहेज करेगी। चीन के विशेषज्ञों ने भारत को नए संक्रमण की लहर को लेकर चेतावनी दी है। अनुमान है कि चीन में अगले महीने हर सप्ताह साढ़े 6 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होंगे। इससे देश में कोरोना वायरस की एक नई लहर आने का खतरा है। कोरोना का नया एक्सबीबी वेरिएंट देश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अभी 6 महीने पहले ही चीनी अधिकारियों ने बहुत क्रूर जीरो कोविड नीति को खत्म किया था। जिसकी वजह से देश में लॉकडाउन लगा हुआ था, लोगों की आवाजाही पर बैन था और कई अन्य शहरों में कठोर प्रतिबंध लगे हुए थे।जानकार बताते हैं कि एक्सबीबी ओमिक्रोन वेरिएंट का ही एक सब वेरिएंट है। हालांकि इसकी अगस्त 2022 में सबसे पहले भारत में ही पहचान की गई थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि एक्सबीबी अब तक आए वेरिएंट में सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट में से एक है जो इम्यून सिस्टम को मात दे देता है। इससे पहले 27 मई को चीन के एक शीर्ष महामारी विशेषज्ञ झोंग नानशान ने चेतावनी दी थी कि अप्रैल के आखिरी दिनों में ही नए वेरिएंट की लहर शुरू हो गई थी। बता दें कि चीन हर सप्ताह 4 करोड़ मामलों की ओर बढ़ रहा है। चीन ने पहले दावा किया था कि उसकी वैक्सीन कोरोना के कहर को रोकने में बेहद कारगर है लेकिन अब उसकी पोल बुरी तरह से खुल गई है। हालांकि चीन ने दो वैक्सीन को मान्यता दी है लेकिन ये दोनों ही कोरोना के कहर को रोकने में नाकाम रही हैं। चीन अब 3 से 4 और वैक्सीन को मान्यता देने जा रहा है। चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से फैलेगा और इसका विस्तार इस साल एशिया में भारत से लेकर अमेरिका और यूरोप तक के लिए चिंता का विषय होगा। अभी हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को ग्लोबल इमरजेंसी के स्तर से घटा दिया था। चीन अब व्यापक स्तर पर वैक्सीन लगाने का प्रोग्राम शुरू कर रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post