नई दिल्ली। पहलवानों के धरने को समाप्त के लिए जिस प्रकार दिल्ली पुलिस ने बर्बरता की है उसकी ओलंपिक स्वर्ण विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है। कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवाल जब रविवार का नये संसद भवन की ओर बढ़ने लगे तो पलिस ने उन्हें मारपीट कर हिरासत में ले लिया। इस दौरान दिल्ली पुलिस के क्रूर रवैये से लोग सकते में है। इसके बाद जंतर-मंतर पर खिलाड़ियों की ओर से लगाए गए टेंट को भी पुलिस ने उखाड़ दिया। वहीं इस मामले में सबसे शर्मनाक हरकत ये रही कि सोशल मीडिया पर हिरासत के दौरान महिला पहलवानों की तस्वीर से छेड़छाड़ कर उन्हें हंसते हुए दिखाया गया। इस पर ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनमें जरा भी शर्म और इंसानियत नहीं है। भगवान ऐसे लोगों को कैसे बनाता है? परेशान लड़कियों के चेहरों के साथ कैसे छेड़खानी की जा सकती है। मुझे नहीं लगता कि उनके पास भी दिल होता है। वे हमें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं इसके बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा। साथ ही कहा कि हमारा प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा। कई पंचायतों ने खिलाड़ियों का समर्थन किया है। वहीं ओलंपिक स्वर्ण विजेता नीरज चोपड़ा ने भी पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि खिलाड़ियों से इस प्रकार के व्यवहार को देखकर मुझे दुख हो रहा है। इस मामले को बेहतर बेहतर तरीक से हल किया सकता था। वहीं भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी पुलिसिया कार्रवाई पर कड़ी आपत्ति जताते हुए लिखा कि हमारे पहलवानों को बिना किसी बात के मारे-पीटे ओर घसीटे जाने की क्या जरूरत थी। यह किसी के साथ व्यवहार करने का तरीका नहीं है। इस मामले में न्याय होना चाहिये। इसके अलावा वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा है कि जिस प्रकार का व्यवहार खिलाड़ियों से हुआ उससे हम दुखी हैं। इस मामले में न्याय होना चाहिये।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post