जीत का भरोसा जगाने पर ही भारतीय टीम को मिलेगी सफलता : लिसा

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बड़ी आईसीसी प्रतियोगिताओं के नॉकआउट चरण में हार को लेकर कहा है कि जीत का भरोसा जगाने पर ही इस स्थिति से बाहर निकला जा सकता है। भारतीय टीम ने पिछले दो साल में द्विपक्षीय और आईसीसी प्रतियोगिताओं में कई बार ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी थी पर इसके बाद भी वह एक बार भी खिताब नहीं जीत पायी है। इसी को लेकर स्टालेकर ने कहा,‘‘ भारतीय टीम कई बार खिताब जीतने के करीब पहुंची पर हासिल नहीं कर पायी। ऐसे में उन्हें केवल अपनी मानसिकता में बदलाव करने की जरूरत है और फिर उसके बाद उन्हें अपने अनुसार परिणाम मिलने लग जाएंगे। स्टालेकर के बाद मेग लैनिंग की अगुवाई वाली टीम इसे अगले स्तर तक ले गई। स्टालेकर ने कहा, ‘‘जब मैं खेला करती थी तब भी और आज भी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस विश्वास के साथ मैदान पर उतरती है कि वह किसी भी हालातों में जीत हासिल करेगी। टीम ने पूर्व में भी कई बार ऐसा किया है। मेरे राज्य न्यू साउथ वेल्स की टीम नियमित तौर पर राष्ट्रीय खिताब जीतती रही है। कुछ अवसर ऐसे भी आए जब हमें नहीं जीतना चाहिए था पर हम किसी तरह से सफल हो गये। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए एक बार जब आप यह विश्वास हासिल कर लेते हैं, तो आपको हालातों का सामना करने के लिए छोड़ दिया जाता है और आपकी यह सोच कि हम किसी भी स्थिति में जीत सकते हैं आपको सफलता दिलाती है। इसे सिखाना बहुत मुश्किल है।