डब्ल्यूटीसी के बाद मिलेगा सीनियर खिलाड़ियों को आराम

मुम्बई। भारतीय टीम अगले माह जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के बाद पड़ोसी देश अफगानिस्तान से एक घरेलू सीरीज खेलेगी। इसमें अनुभवी खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। इस सीरीज में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को मिल सकती है। इसके अलावा, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में सीमित ओवरों के प्रारूप में एक सीरीज होने की भी संभावना है। इसमें भी वरिष्ठ खिलाड़ियों को शामिल न करते हुए आराम दिया जाएगा। इस कार्यभार प्रबंधन की योजना वेस्टइंडीज दौरे को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है, टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को घरेलू सीरीज के दौरान आराम दिया जाएगा। इसके अलावा, बीसीसीआई सीरीज को कम करने पर भी विचार कर सकता है क्योंकि सीरीज के प्रबंधन के लिए केवल 20 और 30 जून के बीच की ही विंडो है। भारतीय टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर पांच टी-20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट खेलेगी। यह दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त को समाप्त होगा। इसके बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.