ईसीबी अनुबंध छोडऩे पर बोले रॉय, एक ही प्रारुप खेलता हूं

लंदन। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने अमरीका में मेजर लीग क्रिकेट खेलने के लिए राष्ट्रीय टीम का अनुबंध छोड़ने पर अपनी सफाई देते हुए का है कि मैं केवल एक प्रारुप में ही खेलता हूं। रॉय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में उठ रही अफवाहों पर मैं अपना रुख स्पष्ट करना चाहता हूं। वह ये कि मैं इंग्लैंड से दूर नहीं गया हूं। किसी भी पेशेवर क्रिकेटर के लिए अपने देश की ओर से खेलना सबसे अधिक गर्व की बात होती है। मैं अपने देश की ओर से आगे भी खेलते रहना चाहूंगा। रॉय ने लिखा, मैंने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि मेरे पास केंद्रीय अनुबंध नहीं है। मैं केवल एक ही प्रारुप में खेलता हूं। मैं अपने देश के लिए खेलने में गर्व का अनुभवी करता हूं। इंग्लैंड को आगामी डेढ़ महीने तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है। ऐसे में सफेद गेंद की सीरीज नहीं होनी है। इसी दौरान जुलाई अंत के दो सप्ताहों में मेजर लीग क्रिकेट होनी है। लीग में शामिल होने के लिए रॉय ने ईसीबी से बात की थी जिसके बाद उन्होंने अपना अनुबंध छोडऩे पर सहमति दे दी।गौरतब है कि विश्व भर में टी-20 फ्रेंचाइजी लीग की बढ़ती संख्या के बीच रॉय सहित इंग्लैंड के कई क्रिकेटरों की भारी मांग है। रॉय, टॉपले, हैरी ब्रूक, डेविड मलान, मैथ्यू पॉट्स और डेविड विले के ईसीबी के साथ वृद्धिशील अनुबंध हैं। इनसे उन्हें 66000 पाउंड सालाना मिलते हैं जो काउंटी तनख्वाह से अलग है।