कपिल जल्द ही निकलने वाले है अमेरिका टूर पर

कॉमेडियन कपिल शर्मा जल्द ही अमेरिका टूर पर निकलने वाले हैं। स्वयं कपिल शर्मा ने इंस्टोग्राम पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है कि वे 8 जुलाई से यूएस टूर पर जा रहे हैं। अब ये तो बेहद खुशी की बात है, लेकिन कपिल को शो के दर्शक काफी मायूस है। पिछले साल वीजा में कुछ दिक्कतों की वजह से कपिल और उनकी टीम अमेरिका में परफॉर्म नहीं कर पाई थी, लेकिन इस बार सारी फॉर्मेलिटी पूरी हो गई है और वो जुलाई महीने में टीम के साथ यूएस रवाना होंगे। वो न्यू जर्सी सहित 6 शहरों में लाइव परफॉर्म करेंगे। लेकिन द कपिल शर्मा शो के फैंस को झटका लगने वाला है, क्योंकि ये फिर से ऑफ एयर हो सकता है और एक लंबा ब्रेक लिया जा सकता है।इससे पहले कपिल शर्मा ने शो के ऑफ-एयर होने की अफवाहों को लेकर अपने टूर के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था, अभी ये फाइनल नहीं हुआ है। हमें जुलाई में लाइव टूर के लिए यूएस जाना है और हम देखेंगे कि उस समय क्या करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.