अवैध परिवहन करते पकड़े गए 70 वाहन सीज

बांदा। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित की गई टास्क फोर्स टीम ने अवैध परिवहन पर पैनी निगाह रखी। चेकिंग के दौरान कुल 70 वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया गया। टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से अवैध परिवहन और खनन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।टास्क फोर्स ने 20 मई से 24 मई तक संयुक्त अभियान चलाकर बालू, मोरम, व गिट्टी और पत्थर के अवैध परिवहन के आरोप में कुल 70 वाहनों को पकड़ा। इसमें से 25 वाहन थाना मटौंध, 10 वाहन थाना नरैनी, 8 वाहन थाना पपरेंदा थाना चिल्ला 8 वाहन चौकी कुरसेजा थाना तिंदवारी, 5 वाहन चौकी कालूकुआं, चार वाहन थाना बबेरू, तीन वाहन कोतवाली देहात, दो वाहन चौकी खप्टिहा थाना पैलानी, दो वाहन चौकी कृषि विश्वविद्यालय, दो वाहन थाना पैलानी और एक वाहन चौकी ओरन थाना बिसंडा की सुपुर्दगी में दिया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी के आदेश पर गिट्टी, पत्थर के स्वीकृत खनन पट्टों की प्रत्येक तीन माह में जांच के लिए राजस्व विभाग व खनन विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुए रोस्टर जारी किया गया है।