लखनऊ। भारत के सबसे बड़े ईवी चार्जिंग नेटवर्क स्टेटिक ने लखनऊ में वैकल्पिक और स्वच्छ ईंधन आधारित ग्रीन-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां स्थित लोकप्रिय फन रिपब्लिक मॉल में आम लोगों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तेज चार्जिंग वाला स्टेशन स्थापित किया है। स्टेटिक ने इससे पहले हाल में ही यूपी के अन्य प्रमुख शहर बरेली में भी इसी प्रकार का चार्जिंग स्टेशन बनाया था। लखनऊ के इस नए चार्जिंग स्टेशन में 60 किलोवाट के दो डीसी तेज चार्जर लगाए गए हैं। इनमें से प्रत्येक गन केवल लगभग 40 मिनट में ही इलेक्ट्रिक कार को 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। इतना ही नहीं, यहां एक साथ दो कारों को चार्ज किया जा सकता है।स्टेटिक के इनवेस्टर एंड फ्रेंचाइज रिलेशंस विभाग के प्रमुख इरफान कावूसा ने कहा, “हमें लखनऊ में फन रिपब्लिक मॉल में यह तेज चार्जिंग वाला स्टेशन तैयार करके बहुत खुशी हो रही है। फन रिपब्लिक, प्रतिष्ठित एस्सेल समूह की संपत्ति है, इससे यह खुशी दोगुनी हो गई है। मॉल की लोकप्रियता, ज्यादा से ज्यादा लोगों का यहां आना और इसकी बेहतर लोकेशन के कारण यह इस सार्वजनिक तेज ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए एकदम सही जगह थी, जिससे इस शहर के लगातार बढ़ रहे ईवी मालिकों के लिए तेज चार्जिंग की सुविधा को आसान और सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध कराया जा सके। हालिया आंकड़े संकेत देते हैं कि उत्तर प्रदेस राज्य न केवल सबसे तेजी से बढ़ने वाले ईवी बाजारों में शामिल है, बल्कि यहां देश के सर्वाधिक इलेक्ट्रिक वाहन भी हैं।कावूसा ने आगे कहा, “हम सरकार के उस संकल्प को भी याद रखे हुए हैं, जिसमें कहा गया है कि आगामी वर्षों में सभी सरकारी विभागों के लिए 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक वाहनों वाला यूपी पहला भारतीय राज्य बन जाएगा। चूंकि लखनऊ इस प्रदेश की राजधानी है और सरकार यही से संचालित होती है, इसलिए जाहिर है कि यहां आगामी वर्षों में ईवी चार्जिंग सेवा की निश्चित रूप से अत्यधिक मांग होगी। इस नजरिए से, सरकार के दृष्टिकोण और लक्ष्यों के अनुरूप आगे बढ़ना, हमें बहुत संतुष्टि प्रदान करता है।”
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post